
ऋषिकेश, देवभूमि जे के न्यूज-
6th एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप दो कांस्य पदक जीतकर लौटी शिवानी गुप्ता का शहरवासियों ने आज जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया रविवार को एशियन चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर अपने घर पहुंची शिवानी को खुली जीप में बिठाकर पुष्प गुच्छ,मालाओं, पटका, शॉल पहनाकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान देश की बेटी कैसी हो शिवानी गुप्ता जैसी हो, भारत माता की जय के गुंजायमान नारों से तीर्थ नगरी गूंजती रही विभिन्न स्थानों पर शहर वासियों ने शिवानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसी बीच ऋषिकेश कोतवाली से चीता पुलिस योगेंद्र चौधरी जी की टीम द्वारा कार्यक्रम को बेहतरीन रूप से संपूर्ण कराने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा हैअभिनंदन करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा , देवभूमि ऋषिकेश कराटे ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, समाजसेवी विपिन डोगरा, समाजसेवी प्रिंसी रावत,नामित पार्षद प्रदीप कोहली,चीता पुलिस योगेंद्र चौधरी जी, समाजसेवी अनिकेत गुप्ता, समाजसेवी हरि चरण सिंह, समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी,राहुल गुप्ता, नवीन नेगी, अक्षय खेरवाल, अमित रतूड़ी, प्रिया रतूड़ी, तविषा, चांदनी कालड़ा, उमेश कुमार हिंदू जागरण मंच टीम मौजूद रहे।