Breaking News

*ब्रेकिंग न्यूज़ हरिद्वार -मां की डांट से नाराज दसवीं की छात्रा घर से भागी- मेरठ में हुआ गैंगरेप चार गिरफ्तार*

प्रतिकात्मक तस्वीर।
हरिद्वार – मां की डांट से नाराज होकर लापता हुई दसवीं की छात्रा से मेरठ में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। हरिद्वार के ज्वलापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई इस नाबालिग छात्रा को बस में सहारनपुर से मेरठ जाते हुए तीन मजदूर मिले थे जो उसे अपने साथ मेरठ ले गए थे। वहां उन तीनों ने अपने एक अन्य युवक के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कई दिनों तक उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। कुछ दिनों बाद किशोरी नाटकीय अंदाज में हरिद्वार रोडवेज बस स्टेंड पर मिली थी लेकिन वो गुमसुम थी। परिवार के लोग भी किशोरी के खामोशी का पता नहीं लगा पा रहे थे। इसके बाद किशोरी को विश्वास में लेकर परिवार वालों ने बात की तो किशोरी ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें अब्दुल कादिर पुत्र फुरकान, मोहम्मद इसरार पुत्र खालिद, ठेकेदार अहसान पुत्र मोहम्मद कामिल और नदीम पुत्र फुरकान निवासीगण नथमलपुर चिलकाना सहारनपुर यूपी शामिल हैं। ये मजदूरी का काम करते हैं।

आरोपियों के बारे में नहीं थी जानकारी-

वहीं किशोरी का आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। सिर्फ किशोरी को उनके नाम पता थे। लेकिन लाख जानकारी जुटाने के बाद भी आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से चारों तक पहुंचने में कामयाब हो गई ।

ज्वालापुर पुलिस की समझदारी से पकडे गए आरोपी वहीं किशोरी को आरोपियों का चेहरा ध्यान था। इस पर पुलिस ने कादिर नाम के एक आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल देखना शुरु किया। लेकिन वो नहीं मिला। एक जगह दूसरे आरोपी कमेंट सेक्शन में मिल गया। जिसे किशोरी ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने लडकी की फेसबुक आईडी बनाकर उनसे बात शुरू की और बाद में पुलिस ने नंबर लेकर चारों की लोकेशन निकाल ली। इस तरह पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डा. योगेंद्र रावत ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close