पौड़ी
*यमकेश्वर विधानसभा-गौला मल्ला मे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुवल रैली में प्रधानमंत्री का संबोधन भाजपाइयों ने सुना*

यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र- के अपने गांव गौला मल्ला मे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुवल रैली में प्रधानमंत्री का संबोधन सुना!
इस अवसर पर यमकेश्वर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेनू बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बड़े भाई महावीर प्रसाद कुकरेती , यमकेश्वर विधान सभा के चुनाव संयोजक चंडी प्रसाद कुकरेती , भाजपा प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और भारी संख्या में मेरी मातृ शक्ति और जनता उपस्थित थे। इस अवसर पर भारी जन समूह के बीच हेमन्त बहुखंडी ने आने वाली 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। हेमंत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यमकेश्वर की जनता भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेनू बिष्ट को भारी बहुमतों से जीत दिलाकर विधान सभा पहुंचाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार की चलाई हुई योजनाओं का लाभ पूरे यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा। और अधूरे पड़े हुए जो कार्य हैं जो जनता की आशाएं हैं वह भारतीय जनता पार्टी पूरी करेगी। आज के मीडिया और संचार के युग में आप सभी पार्टियों सभी प्रत्याशियों से वाकिफ है। कौन पार्टी देश की भला कर रही है और कौन देश को बर्बाद करने में लगी है। आप यह भली-भांति जानते हैं, राष्ट्रीय और राष्ट्र धर्म को बचाने वाली भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से इस देश की कायाकल्प करेगी और हमारा भविष्य भारतीय जनता पार्टी के हाथों सुरक्षित है। इसलिए ऐसा ना हो कि 5 साल के लिए हमें पछताना पड़े ,अपनी वोट सोच समझकर भाजपा के लिए मतदान करें भाजपा को वोट दें भाजपा को जीताएं देश और उत्तराखंड को प्रगति के पंथ पर पहुंचाए।