ऋषिकेश
*नंदनी फाउंडेशन बसंत पंचमी के दिन निर्धन कन्याओं का कराएगा विवाह*

ऋषिकेश- दिनांक 20 जनवरी 2022 को नंदनी फाउंडेशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी के अवसर पर गरीब निर्धन और जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा ।साथ ही वर वधु को गृहस्थ जीवन की आवश्यक वस्तुएं भी भेंट की जाएगी इस अवसर पर दोनों पक्षों से कोविड-19 लाइन के अनुसार 5–5 व्यक्तियों को भोजन और जलपान की व्यवस्था भी रहेगी ,सामूहिक विवाह के लिए श्री भरत मंदिर झंडा चौक में भगवान श्री भरत नारायण जी के मंदिर में वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाएगा।। जरूरतमंद व्यक्ति संयोजक श्रीमती शशि राणा और रंजन अंथवाल को संपर्क सूत्र 7500698412 व 97198 42367 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सामूहिक विवाह की संभावित तारीख के चार पांच और 6 फरवरी रहेंगी।सामूहिक विवाह से पूर्व दोनों परिवारों के लिए कुछ आवश्यक मानाक पूर्ण करने होंगे जिसका निरीक्षण नंदनी फाउंडेशन की निरीक्षण टीम स्वयं करेगी और योग्य पाए गए व्यक्तियों को ही सहयोग प्रदान किया जाएग।। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य निर्धन बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर सशक्त बनाना है।