ऋषिकेश
*ऋषिकेश – प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने की कार्यकारिणी का विस्तार*
ऋषिकेश- आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की ऋषिकेश जिला की एक बैठक आहूत की गई। जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सबकी सहमति से जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नितिन गुप्ता को उपाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अजय गुप्ता को मंत्री पद का दायित्व प्रदान किया।
नरेश अग्रवाल ने आशा व्यक्त की की सभी साथी व्यापारी एवं संगठन के हित के लिए संघर्षशील एवं प्रयासरत रहेंगे। आज के इस बैठक में जिला महामंत्री सचिन गर्ग, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, दीपक तायल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल उपस्थित थे।