ऋषिकेश
*ऋषिकेश-भरतविहार में लगा कूड़े का अंबार-पीके जैन*

ऋषिकेश-एक तरफ जहां करो ना महामारी के चलते जगह-जगह सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है जगह-जगह दवाओं का छिड़काव हो रहा है वहीं दूसरी तरफ भरत विहार कॉलोनी गली नंबर 3 में सफाई कर्मचारी द्वारा कॉलोनी का कचरा इकट्ठा घर हमारे घर के पास एक प्लॉट में डाला जा रहा है। समाजसेवी पीके जैन ने बताया कि पूर्व में भी इसकी कंप्लेन की गई थी। तब सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा हटा दिया गया था। परंतु अब फिर से वही पर वहीं पर कूड़ा डाला जा रहा है। कॉविड 19 उन्नीस बढ़ रहा है और सफाई की यह हालत है। आप लोगों से आप लोगों से निवेदन है की उसको साफ कराया जाए और और कॉलोनी के लिए एक कूड़ेदान का प्रबंध किया जाए। नगर निगम के सुपरवाइजर भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।