
लक्ष्मण झूला/ऋषिकेश- दिनांक 6/01/2022को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रातर्गत स्थानीय बाज़ारो में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को लेकर आम जनता के बीच रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
रैली के माध्यम से आम जनमानस को शत प्रतिशत मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किये जाने के साथ ही रात्रि कर्फ्यू का समय 22:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक के बारे में भी अवगत कराया गया |
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शासन प्रशासन मुस्तैद है एवं अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में लगातार लोगों के लिए सजग रहने की हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में लक्ष्मण झूला में भी यह रैली निकाली गई और लोगों को आगाह किया गया ताकि लोग सावधानी से घर से बाहर निकले और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें।