ऋषिकेश
*ऋषिकेश- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित*

ऋषिकेश – 31/12/2021-सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड पंजीकरण गंगा नगर ऋषिकेश द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के परिपेक्ष्य में निर्धन मेधावी छात्राओं को सम्मान कर उन्हें शिक्षा में सहयोग दिया।
आज व्यापार सभा देहरादून रोड ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में जो मेघावी छात्राएं हैं उनको संगठन ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा प्रयास किया जाता है। और जो जरूरतमंद है अथवा जो समाज में एक अलग अपनी पहचान बनाते हुए आगे बढ़ने की आकांक्षा रहते हैं, अभावग्रस्त हैं। उन्हें संगठन हमेशा सम्मानित करते रहता है। आगे भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक जी के सिंगल, सचिव आर एस पूरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शंखधर, इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा, रोटी बैंक के अध्यक्ष पीके जैन, वीके आर्य, आरपी सिंह, आर एस गुप्ता, डॉक्टर सागर सिंह, एम एल अरोड़ा, डॉ मुकुल मित्तल, एचडी राय, एसी अग्रवाल, सुखपाल सिंह सैनी, रामकिशन अग्रवाल, नरेश कुमार चौहान, रविंद्र कुमार, वृंदावन शर्मा, अशोक वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।