Breaking Newsऋषिकेश
*ऋषिकेश-दोस्ती, प्यार, मोहब्बत,होटल में शारीरिक शोषण-विडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग-पुलिस ने किया गिरफतार*

ऋषिकेश- वादिनी पूजा काल्पनिक नाम के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी सोफीपुर मेरठ उत्तर प्रदेश के द्वारा उसके साथ मित्रता कर दो बार होटल में रूम बुक कर शारीरिक संबंध बनाकर फोटो व वीडियो बनाकर उसके पश्चात ब्लैकमेल करते हुए लगातार शारीरिक शोषण करने, फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके परिवारजनों को अश्लील फोटो में वीडियो भेजने, कॉलेज के लड़कों को उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने तथा शिवम व उसके घरवालों के द्वारा मेरे परिवारजनों को धमकाने के दिया गया| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या 563/21 धारा-376 384 504 आईपीसी एवं धारा-67 आईटी एक्ट बनाम शिवम भूषण अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रारंभ की गई।
उच्च अधिकारी गणों के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में दौराने विवेचना तथ्यों की जांच करते हुए गठित टीम के द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2021 को अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी मकान नंबर 652 सफीपुर थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-
शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी मकान नंबर 652 सफीपुर थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम-
1-रवि सैनी
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
2- डी0पी0 काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उप निरीक्षक अरुण त्यागी
4- उप निरीक्षक जगत सिंह
5- कांस्टेबल सचिन सैनी
6- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
7- कांस्टेबल तेज सिंह
8- कांस्टेबल विकास