Breaking NewsUNCATEGORIZEDऋषिकेश
ऋषिकेश- धनतेरस पर बाजार में लौटी रौनक- लोगों ने की जमकर खरीदारी*
ऋषिकेश- कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार धनतेरस पर ऋषिकेश के बाजार में रौनक दिखाई दी है। मंगलवार से धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुुरुआत होने के चलते सर्राफा बाजार से लेकर पूरे बाजार में भारी भीड़ उमड़ी।
मुखर्जी मार्ग पर लाइट सजावट की छटा देखते ही बन रही थी, वही लाजपत राय मार्ग, मुख़र्जी मार्ग से सटे घाट रोड, मेन बाजार, रेलवे रोड, तिलक मार्ग सहित तमाम बाजार में लोगों की भीड़ से लकदक थी।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रही थी। जगह-जगह पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए छोटी-छोटी पार्किंग बना रखी थी और पुलिस के जवान मुस्तैदी से भीड़ को दिशा-निर्देश देने में लगे हुए थे।
मुखर्जी मार्ग पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही थी। क्योंकि यहां दुकाने और रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोग भी अपनी दुकानें सजा कर दुकानदारी करने में व्यस्त थे। कुल मिलाकर कोरोना काल के बाद पहली बार बाजार में रौनक दिखी, व्यापारियों और ग्राहकों के चेहरे खिले -खिले नजर आए।
ऋषिकेश बाजार में सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, बाईक, इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर विभिन्ना प्रकार की वस्तुओं की खरीदी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही। आस-पास के लोगों एवं शहरवासियों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई, जिसके चलते पूरे बाजार में सड़कों पर लोगों की जगह-जगह भीड़ भी दिखाई दी। वहीं दो साल बाद आज धनतेरस पर पहली बार अच्छे कारोबार की उम्मीद से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की भी उम्मीद जगी है। सांझ ढलने के साथ ही लोगों ने अपने घरों की गैलरियों पर लड़ियां सजाई तो वहीं घरों व दुकानों को विद्युत रोशनी व आर्टिफिशयल फूलों और रंग बिरंगी झालर से भी सजाया गया। धनतेरस पर दो पहिया वाहन , बर्तन कपड़े सोने चांदी के सिक्के और गहने लोगों ने खूब खरीदें।