Breaking Newsअजब-गजब!
*उत्तराखंड -अजगर ने नीलगाय को बनाया निवाला- पढ़ें समाचार विस्तार से*

21/102021-
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है की एक अजगर ने नीलगाय को बनाया अपना निवाला आनंद थानों में आनंद में देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई मौके पर जंगलात की टीम पहुंची।
खबरों के अनुसार मोटाहल्दू गुरुवार को हल्द्वानी रेंज के बजवालपुर गांव के जंगल के किनारे एक अजगर ने एक नील गाय को अपना निवाला बना लिया।
जिसकी सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है।
(न्यूज सोर्स)