दुखद खबर
*यमकेश्वर- युवा पुत्र के सांप काटने से मृत्यु पर हेमंत बहुखंडी ने घर जाकर दी सांत्वना*
यमकेश्वर क्षेत्र के चूना महेड़ा गांव में जहां हिमांशु 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धर्मेन्द्र को सांप के द्वारा काटने पर मृत्यु हो गई थी।
भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंत बहुखंडी ने चूना मेहडा़ गांव जाकर उसकी माता बबली देवी और उनके परिजनों से जाकर मुलाकत की और सांत्वना दी और उस परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
श्री बहुखंडी ने स्वर्गीय धर्मेंद्र के माता पिता से लगभग 1 घंटे तक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान माता-पिता की आंखों से आंसू रुकते नहीं रुक रहे थे।
बहुखंडी ने कहा कि धर्मेंद्र की आकस्मिक मृत्यु एक अपूरणीय क्षति है, और इसे कमी पूरा नहीं किया जा सकता है हमसब ईश्वर के विवस है। होनी को कोई नहीं टाल सकता है मैं परिवार की कोई भी मदद की आवश्यकता होगी निश्चित रूप से तत्परता के साथ उसे पूर्ण करूंगा।