ऋषिकेश

ऋषिकेश- सोमेश्वर नगर में लगातार चोरी की घटना से आहत लोगों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा*

ऋषिकेश -वार्ड नंबर 22 सोमेश्वर नगर में लगातार हो रही चोरी के संबंध में पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगरपालिका ऋषिकेश प्यारेलाल जुगरान के नेतृत्व में सोमेश्वर नगर निवासियों ने ऋषिकेश थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सोमेश्वर नगर में विगत 10 दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। दिनदहाड़े चोर चोरी करके निकल जाते हैं। तुलसीराम की दुकान के गले से सी सी टीवी कैमरे में चोर खुलेआम नगदी लेकर चले गए जिसकी सूचना फोन द्वारा थाने में दी गई ।आए दिन चोरों का आना और वारदात करके चले जाना इस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रेलवे की पटरी नजदीक होने के कारण लड़के 24 घंटे नशा करते हुए देखे गए हैं। क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों का सत्यापन बेहद जरूरी है तथा चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाना भी बेहद जरूरी है। इन सारी मांगों को लेकर सोमेश्वर नगर विकास एवं कल्याण संघर्ष समिति ऋषिकेश द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुरारी सिंह राणा अध्यक्ष, डीएम बिष्ट सचिव, सूरज रावत, सुनील शाही सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close