Breaking News

*ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय बैंक ऑफिसर की गंगा में मिली लाश*

मृतक आयूष जैन की तस्वीर।

ऋषिकेश रविवार दिनांक 3 अक्टूबर 2021-
72 सीढ़ी के पास 28 वर्षीय बैंक ऑफिसर आयूष जैन उम्र लगभग 28 वर्ष की लाश गंगा में तैरती हुई मिली।
आपको बता दें कि रविवार होने के कारण बैंक ऑफिसर आयूष जैन पिता का नाम अनंतवीर जैन काले की ढाल निवासी आज छुट्टी होने की वजह से घर पर ही थे। दोपहर को खाना खाने के बाद वह घर से पैदल ही निकले कुछ देर बाद घर वालों को पुलिस ने सूचना दी की आयूष जैन की 72 सीढ़ी के पास लाश मिली है।

आयूष जैन की फाइल फोटो,जिवित अवस्था में।

आनन-फानन में घरवाले 72 सीढ़ी पहुंचे तो देखा की आयूष जैन मृत अवस्था में गंगा किनारे पड़ा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां कल पोस्टमार्टम के बाद बॉडी घर वालों को सुपुर्द की जाएगी।

बैंक ऑफिसर के आकस्मिक निधन से घर में कोहराम मच हुआ है। माता-पिता एवं घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। बैंक कर्मी के दोस्तों ने बताया कि बेहद मिलनसार आयुष जैन का अभी दो दो बार प्रमोशन हुआ है, और ढाई साल पहले वह ऋषिकेश से देहरादून ब्रांच में कार्यरत थे। अभी वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कॉन्वेंट ब्रांच देहरादून में हुई थी। देहरादून से वह रोज अपनी ड्यूटी कर घर आते जाते थे।
सहकर्मियों से बातचीत करने पर पता चला कि हमेशा सभी को प्रोत्साहित करने वाले आयुष जैन बेहद मिलनसार व्यक्ति थे। ड्प्टी मैनेजर के पद पर तैनात उनके अंदर में 6 से7 लोग कार्यरत थे और सभी को खुश रखते थे। पिता ने घर-घर अखबार बेचकर बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा किया था और घर में शादी की बातचीत चल रही थी। परंतु इस प्रकार की घटना से घर वाले आहत हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। लाश को बारीकी से देखने पर चेहरे पर खरोच के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल को खंगाल रही है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। खबर लिखे जाने तक मृतक बैंक ऑफिसर आयूष जैन की लाश राजकीय चिकित्सालय में रखी हुई है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close