ऋषिकेशशहर में खास
*ऋषिकेश- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस*
देवभूमि जे के न्यूज-
ऋषिकेश- प्रत्येक 1 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस को व्यापार सभा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कृष्ण कुंज आश्रम के संस्थापक स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज के परम सानिध्य में एवम् मुख्य अतिथि नगर की महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं की उपस्थित में बड़े ही हर्शोल्लास के साथ प्रारम्भ किया गया। सभा की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा एवम् सभा का संचालन महासचिव नरेश भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर संगठन के अति वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। श्रीमती अनीता ममगाईं ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ जन हमारे प्रेरणास्त्रोत है और उनका आशीर्वाद एवम् मार्गदर्शन समाज के लिए अति आवश्यक है।पूज्य स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि वरिष्ठ जन बुजुर्ग है लेकिन मन से वृद्ध नहीं होने चाहिएं। संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरीश धींगरा ने कहा कि वरिष्ठ जनों के लिए वृद्धाश्रम नहीं होने चाहिएं।अगर वरिष्ठ जन वृद्धश्रम रहेंगे तो परिवार अधूरा ही रहेगा। इस अवसर पर आइ डी जोशी,कमल सिंह राणा राम कुमार गुप्ता, डी डी तिवारी, सत्येन्द्र शर्मा,हरीश धींगरा, एस पी अग्रवाल, बी आर अग्रवाल अजय गोयल, नरेश गर्ग, दिनेश मुदगिल, हरीश अरोड़ा, अजित सिंह, रमेश जैन, पी डी अग्रवाल, हरीश तोमर, चंद्रपाल कुल भूषण, आदि उपस्थित रहे।