ऋषिकेश

*सरकार उत्तराखंड में युवाओं को नशे की ओर धकेलने का कार्य कर रही है- जितेंद्र पाल “पाठी”*

ऋषिकेश- तीर्थनगरी में आख़िर इतने शराब के ठेके खोलकर युवाओं क़ो क्या संदेश देना चाहती है ये डबल इंजन भाजपा सरकार।जनता के साथ बैराज में ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन किया!
महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी ने कहां की जहाँ सरकार को युवाओं के लिए शिक्षा रोज़गार जैसे संसाधन उत्पन करने चाहिए उसके विपरीत भाजपा कि सरकार पूरे उत्तराखंड में युवाओं को नशे की ओर धकेलने का कार्य कर रही है!

इस समय समूचे उत्तराखंड की हालत यह हो गई है कि उड़ता पंजाब की तरह उड़ता उत्तराखंड लोग कहने लगे हैं ।शराब पीने की लत लोगों में लगातार बढ़ती जा रही है। इससे महिलाएं बच्चे बेहद परेशान है, लोग अपनी गाढ़ी और मेहनत की कमाई से महंगे शराब खरीदकर पी रहे हैं और घर का चूल्हा चौका जलाने में महिलाओं को परेशानी हो रही है। हम सरकार के इस रवैए का घोर विरोध करते हैं, और हम आबादी के बीचो-बीच ठेका नहीं खुलने देंगे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close