धर्म-कर्म
*श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर द्वारालक्षण धर्म /पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया गया*
ऋषिकेश- श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर हरिद्वार रोड पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा विगत 10 दिनों से 10 लक्षण धर्म /पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाए गए आज उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस पर अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व को समस्त जैन समाज के धर्म प्रेमियों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया, पूजन आदि के पश्चात जैन धर्म की धर्म ध्वजा को श्री श्रवण कुमार जैन द्वारा झंडा गान के साथ मंदिर जी के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया, आज के कार्यक्रम में जैन समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पी.के. जैन, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष श्री रमेश चंद जैन, श्री अरविंद जैन, श्री प्रदीप कुमार जैन, श्री अशोक कुमार जैन, श्री सुरेश चंद जैन, श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती मृदुला जैन, श्रीमती दिव्या जैन, आदि बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।