ऋषिकेश

*प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की जिला ऋषिकेश इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न*


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की जिला ऋषिकेश इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रांतीय चेयरमैन अनिल गोयल व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने की सहभागिता । साथ ही साथ प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल , विपिन नागलिया, सुभाष कोहली प्रदेश उपाध्यक्ष – कृष्ण कुमार सिंघल ,प्रदेश संगठन मंत्री- हरगोपालअग्रवाल,
प्रदेश उपाध्यक्ष – राकेश डिमरी प्रदेश उपाध्यक्ष – माधव सेमवाल , प्रदेश मंत्री – ईश्वर मैखुरी ,
गड़वाल प्रभारी – सुरेश बिस्ट आदि भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने सरकार से मांग की कि काल के दौरान सरकार टूरिज्म से संबंधित टैक्स माफ करें तथा कहा कि कोरोना के कारण व्यापारियों को झेलना पड़ा है इसलिए सरकार व्यापारियों को अन्य रियायतें भी दे ।
अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जीएसटी के सर्वे करवा रही है जो सर्वथा गलत है व्यापारी पिछले 2 साल से वैसे ही उस पर जीएसटी सर्वे सरकार का गलत निर्णय है जिसे किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यात्रा का आरंभ हो गया जिस का स्वागत होना चाहिए सरकार से मांग की कि भारी बारिश के कारण टूटे हुए रास्तों को सरकार तुरंत दुरुस्त करें जिससे आने वाले यात्रियों को समस्या ना हो तथा जो पिछले 2 वर्ष का पहाड़ के व्यवसाई को नुकसान हुआ है उसकी कुछ भरपाई हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने युवा के जिलाध्यक्ष पद पर आशु डंग की घोषणा की ।

जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि गढ़वाल का मुख्य द्वार है किंतु यहां पार्किंग की भारी समस्या है जिस कारण बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कत होती है और व्यापारी कोआर्थिक नुकसान होता है, उन्होने सरकार से ऋषिकेश मे पार्किंग बनाने के मांग की ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, महामंत्री प्रतीक कालिया कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता , रविकुमार जैन , जिला मीडिया प्रभारी- मनोज अग्रवाल जी, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार,
जिला उपाध्यक्ष – दीपक तायल जी
जिला महामंत्री – सचिन गर्ग , ललित मनचंदा, आशु डंग, आशु अरोड़ा,दीपक अरोड़ा,जगमीत सिंह ,घनश्याम डंग ,अमित सूरी ,अभिशेख शर्मा ,पंकज चावला, अनुज जैन दिनेश अरोड़ा , नवीन गांधी , मोतीराम टुटेजा , शिवम टुटेजा , महेश किंगर , मयंक अरोड़ा ,शिवम अग्रवाल , अशोक थापा, राजू मारवा , नरेंद्र मैनी , प्रदीप कोहली , अनिल रावत, एकांत गोयल , दीपक दर्गन , राघव भटनागर , सुरेंद्र कक्कड़ , नीरज सेहरावतआदि उपस्तिथि रहे ।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close