शहर में खाससाधना
*ऋषिकेश- ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल चंद्रेश्वर नगर में भारतवर्ष के 30 प्रतिष्ठित चित्रकारों की पेंटिंग्स की आज से प्रदर्शनी हुई शुरू*

ऋषिकेश-देवभूमि जे के न्यूज- प्रदर्शनी का शुभारंभ क्रिया योग आश्रम के स्वामी शंकरानंद गिरि जी, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल, माता अमृतानंदमई मठ के स्वामी प्रमोद कृष्णन जी गुरविंदर सलूजा, नमिता सलूजा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर चित्रकार श्री सुरेश कुतुपरम, श्री जीवन लाल एवं श्री गणेश मौजूद थे।
उन्होंने पेंटिंग्स की बारीकियों से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
प्रदर्शनी का आयोजन गैलेक्सी आर्ट गैलरी ऋषिकेश व एशियन आर्ट सेंटर केरला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रदर्शनी का उद्देश्य मुख्य रूप से युवाओं व बच्चों में चित्रकला के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
अब अभी प्रदर्शनी एवं चित्रकला के साथ-साथ युवाओं व बच्चों की चित्रकला का प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रस्तावित था किंतु कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो सका था।
प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक श्री राजेंद्र ने बताया कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
उद्घाटन के अवसर पर डॉ अशोक बद्री, गुरविंदर सलूजा, श्री राम स्वामी, सर्वगुणानंद, श्रीमती मीता आदि उपस्थित थे।