ऋषिकेश
आई0टी0आई0 कर्मियों द्वारा दो घण्टे का किया गया कार्य बहिष्कार।

ऋषिकेश- मुनिकीरेती ढालवाला आईटीआई में कार्यरत कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों पर अमल न होने से नाराज होकर काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। विदित हो कि पिछले 3 दिनों से लगातार राज्य स्तर पर आईटीआई कर्मचारियों द्वारा अपने अपने संस्थानों पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। राज्य कर्मचारी संगठन के जिला टिहरी गढ़वाल के सचिव विवेक पंत द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आईटीआई में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा अनुदेशक कार्य देशक एवं भंडारी संवर्ग में पदोन्नति, अनुदेशक और कार्य देशक का नाम बदलकर प्रशिक्षण अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी करने एवं विभागीय ढांचा बनाये जाने के सम्बंध कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। कार्यबहिष्कार में रविंद्र नाथ रस्तोगी, धर्मेश डोभाल,शिवराज धीमान ,अनीता लिंगवाल आदि कर्मचारी सम्मिलित हुए।