
ऋषिकेश- 07/07/2021 को वादी संजय कुमार के द्वारा थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर बाबत श्यामलाल पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम जस्यरा पोस्ट ऑफिस नैनीसैन चमोली हाल निवासी भैरव कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा उनकी 10 वर्षीय पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम )के साथ अश्लील हरकतें करने के दिया गया| उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत *प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश* के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर *मु0अ0स0-316/21 धारा-354 आईपीसी एवं धारा-7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम-श्यामलाल* अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गणो को सूचित किया गया|
उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा एक टीम का गठन किया गया| अभियुक्त श्यामलाल घटना के पश्चात अपने हाल निवास स्थान से फरार हो गया था| आज दिनांक 08/07/2021 की प्रातः मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिस नामजद अभियुक्त श्यामलाल की पुलिस तलाश कर रही है वह इस समय बस अड्डा ऋषिकेश के पास मौजूद है तथा बस पकड़ कर अपने गांव भाग जाने की फिराक में है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त श्यामलाल को बस अड्डा ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त को निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*-
श्यामलाल पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम जस्यरा पोस्ट ऑफिस नैनीसैन चमोली हाल निवासी भैरव कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून
*नोट*- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।