धर्म-कर्मसिनेमा

*महाकुंभ 2021 पर बनी शार्ट फिल्म को साधू संतो सहित तमाम लोगों ने सराहा*

बालाजी स्टूडियो ऋषिकेश के बैनर तले शॉर्ट फिल्म महाकुंभ 2021 को देश-विदेश में बहुत ही सराहा जा रहा है। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है।
एक भेंटवार्ता में बालाजी स्टूडियो के निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने बताया की महाकुंभ पर बनी फिल्म को अब तक यूट्यूब पर लगभग डेढ़ लाख लोगों ने देखा है। और इसके दर्शक लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश के सभी जाने-माने चैनल ने शार्ट फिल्म महाकुंभ 2021 को प्रमुखता से दिखाया है। इस शार्ट फिल्म को आमजन ही नहीं बल्कि साधु-संतों द्वारा भी महाकुंभ पर बनी फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।

धीरज सिंह ने कहा कि प्रयास जब रंग लाने लगे तो अप्रितम खुशी का अनुभव होता है। मां गंगा के आशीर्वाद एवं आप सभी के स्नेह का परिणाम है कि हमारे द्वारा तैयार हरिद्वार महाकुम्भ 2021 पर आधारित यह गीत अब धीरे धीरे कुम्भ चेतना का पर्याय बनता जा रहा है। यह उत्तराखंड एवं बालाजी म्यूज़िक स्टूडियो एवं पूरी टीम के लिए गौरव का क्षण है। इसके लिए हम आज तक न्यूज़ चैनल और आप सभी का हृदय से धन्यवाद देते हैं। https://youtu.be/klTeI8flR4o

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close