शहर में खासशिक्षा
*नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कारित उत्तराखंड”के तहत आज संकल्प पत्र भरवाए*
ऋषिकेश– 23मार्च 20211-
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस स्वयंसेवियों ने योग, व्यायाम की शुरुआत के साथ आवास विकास कॉलोनी में “नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कारित उत्तराखंड” जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों से संकल्प पत्र भरवाए तथा शराब अथवा कोई भी नशा जीवन के लिए हानिकारक है इस विषय पर जागरूक किया|
कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि स्वयंसेवियों ने लगभग 100 संकल्प पत्र भरवाए तथा आमजन को नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित किया|
इस अवसर पर शुभम दिव्यांश शिवम हिमांशी दीया दिव्यांशी आदि उपस्थित थे।