UNCATEGORIZED
*9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ ट्रांसफर, पीएम मोदी ने कहा- पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से छोटा किसान बर्बाद हुआ*
देवभूमि जेके न्यूज।
✍🏽9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ ट्रांसफर, पीएम मोदी ने कहा- पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से छोटा किसान बर्बाद हुआ।
*✍🏽पीएम ने किसान से पूछा-* कंपनी सिर्फ आपकी फसल ले जाती है या जमीन भी? जवाब के जरिए विपक्ष पर निशाना।
*✍🏽PM मोदी ने किसानों से कहा-* जिन्होंने बंगाल को तबाह किया, उसी विचारधारा वाले लोग दिल्ली में करवा रहे आंदोलन।
*✍🏽पीएम मोदी बोले-* हाल में हुए सभी चुनाव में किसानों ने गुमराह करने वाले सारे दलों को नकारा।
✍🏽मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं: *प्रधानमंत्री।*
✍🏽अब ना रुपया घिसता है, ना गलत हाथों में जाता है, सीधा रुपया किसानों के खाते में जाता है *पीएम*।
✍🏽जब तक मोदी प्रधानमंत्री हैं कोई कंपनी किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकती *अमित शाह।*
✍🏽केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, पटना के पारस अस्पताल में ली आखिरी सांस, BJP में शोक की लहर
✍🏽कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन हुआ तेज, हरियाणा में अधिकतर हाईवे पर टोल टैक्स वसूली रोकी।
*✍🏽कृषि कानून* पंजाब- हरियाणा केंद्र का गुस्सा अंबानी की कंपनी पर निकाल रहे किसान, काटी JIO टावर की बिजली।
✍🏽एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले एक महीने में लंदन से गुजरात आए 1400 यात्रियों का डेटा सौंपा, अहमदाबाद के 408 यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण।
✍🏽उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, फैंस कर रहे दुआ।
✍🏽कोरोना के दैनिक मामलों में आई मामूली गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 23068 नए मरीज।
✍🏽ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन से 2021 में हो सकती हैं ज्यादा मौतें, वैज्ञानिकों ने चेताया।
✍🏽कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- नहीं मिलता किसानों को सीधा पैसा, बिचौलिए अब भी मौजूद।
✍🏽मोदी सरकार झूठ और पाखंड के नाटक को बंद कर कृषि विधेयक को वापस लें *सचिन पायलट।*
✍🏽अरुणाचल प्रदेश में सियासी ट्विस्ट, नीतीश कुमार की जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल।
✍🏽आयकर रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसंबर, जल्द करें नहीं तो भरना होगा जुर्माना।
✍🏽उतरी भारत में अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश, शीतलहर और बर्फबारी की संभावना।