देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश,अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के द्वारा आज देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में नवरात्रि के सुवसर पर साहबआकांक्षा प्रोडक्शन हाउस का नया भक्ति गीत *नंदा नारेणी* का भव्य लोकर्पण किया गया। सोमबार को महासभा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित भक्ति गीत नंदा नारेणी का लोकार्पण मुख्यातिथि टीवी अभिनेता अर्जुन तनवर, महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, लोक गायक साहब सिंह रमोला ने सँयुक्तरूप से किया। इस अवसर पर प्रोडक्शन हाउस निर्माता निर्देशक लोकगायक साहब सिंह रमोला ने बताया कि नवरात्रि पर आधारित उनके इस नये भक्ति गीत नंदा नारेणी की शूटिंग गंगोत्री धाम एवं हर्षिल उत्तरकाशी की सुंदर वादियों में कई गयी है।भक्ति गीत में उनके साथ लोक गायिका आकांक्षा रमोला ने अपना मधुर स्वर दिया है।भक्ति गीत नंदा नारेणी के गीतकार हरभजन सिंह पंवार,संगीत रंजीत सिंह, छायांकन सोनी कोठियाल,संपादन मोहित कुमार एवं नृत्य निर्देशक अरुन फरांसी है।इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने मुख्यातिथि अर्जुन तनवर को छोटे पर्दे पर अबतक एकदर्जन से अधिक टीवी सीरियल में उनके द्वारा किये गए दमदार अभिनय हेतु शाल ओढ़ाकर एवं माता रानी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।डॉ नेगी ने कहा कि गीत के माध्यम से कोरोना जैसे महामारी से निपटकर विजय प्राप्ति एवं सभी लोगो के लिए सुख शांति, स्वास्थ्य लाभ हेतु मां नंदा की आराधना की गई है। इस मौके पर लोक कलाकार सुनील सेमवाल,दिगपाल रमोला,अंजली वर्मा, मोनिका पंवार,मनोज नेगी उपस्थित थे।
Related Articles

13 hours ago
273
*चंद्रभागा से त्रिवेणी घाट की ओर आस्था पथ के दोनों छोर को जोड़ने वाला करीब 12 सौ मीटर का बनेगा पथ*

13 hours ago
216
*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के तीन छात्र व एक छात्रा का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया*
Check Also
Close-
*मीडियाकर्मी समाज का दर्पण-अनिता ममगाई*
2 days ago