धर्म-कर्म

*विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता अभियान की बैठक शांति कुंज, भोगपुर , राणीपोखरी में की गई*

देवभूमि जे के न्यूज़ डोईवाला।
आज दिनांक 4 अक्ट को विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता अभियान की बैठक शांति कुंज भोगपुर , राणीपोखरी मै की गई । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में विभाग समरसता प्रमुख प्रमोद कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह जी द्वारा की गई।
बैठक में मुख्य वक्ता प्रमोद जी ने समाज में सामाजिक समरसता अभियान के कार्यों की जानकारी तथा किस तरह सभी समाज को एकजुट कर सभी के त्योहारों को मिलजुलकर मनाना
ओर देश के महापुरषों की जयंती को धूमधाम से मनाना ही समरसता अभियान का कार्य है।
नगर अध्यछ राकेश सिंह जी ने संगठन की रीति नीति से सभी को रूबरू कराया और समाज को संगठित करने की बात कही।
कार्यक्रम में राजेश जोशी को रानीपोखरी खंड समरसता प्रमुख , राज धरन को रानीपोखरी सह खंड समरसता प्रमुख , राम रवि को ग्राम समरसता प्रमुख रानीपोखरी एवं अभिषेक कुकरेती जी और सुमित भट्ट जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य
का दायित्व देकर सुशोभित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नरेश उनियाल जिला सह समरसता प्रमुख ने किया। कार्यक्रम में
युद्धवीर सिंह , सचिन सिंह , संजीव सैनी , हिमांशु बिष्ट , अविनाश सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close