राजनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से पूर्व सेवा सप्ताह के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से पूर्व सेवा सप्ताह के अवसर में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल व युवा मोर्चा श्यामपुर के द्वारा श्यामपुर खदरी ग्राम सभा में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि वृक्ष से जीवन है और यदि वृक्ष नहीं है तो जीवन की परिकल्पना करना ही बेईमानी होगी। इसलिए अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए ताकि धरती हरा भरा रहे और जीवन सुचारु रुप से चलता रहे। पेड़ पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में प्रमुख भूमिका निभाते हैं जीवन जीने के लिए पेड़ से ही हमें सब कुछ मिलता है इसलिए पेड़ हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अमन कुकरेती ,नितिन शर्मा, हरि सिंह मोहन ओसवाल, आयुष रावत, मनोज चौहान, राहुल कुलियाल, ऋषभ देशवाल, श्रीमती कुसुम जोशी, सीता पायल, मोहन सिंह रावत आदि मौजूद थे।