शहर में खासशिक्षा

*रोटरी ऋषिकेश सेन्ट्रल व पुरातन छात्र परिषद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास में सम्मान समारोह का आयोजन*

देवभूमि जेकेन्यूज ऋषिकेश!
रोटरी ऋषिकेश सेन्ट्रल व पुरातन छात्र परिषद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास में सम्मान समारोह का आयोजन◆ आज दिनांक 04 अगस्त 2020 दिन मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में विद्या मंदिर आवास विकास स्थित ऋषिकेश के विद्यार्थियों को प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रोटरी सेंट्रल ऋषिकेश व पुरातन छात्र परिषद द्वारा सम्मानित किया गया! सम्मान पाने वालों में हाईस्कूल में आस्था सेमवाल 16 वा स्थान और हर्षित बर्थवाल 22 वा स्थान इण्टर में राहुल यादव प्रदेश में तीसरा स्थान और रोहित झा 8वा स्थान व सुनील वर्मा 20 वा स्थान एवं लक्की शर्मा लड़कियों में 20 वा एवं दीपांशु मनजेड़ा 6 वा स्थान हाईस्कूल में ( पुष्पा बढेरा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश) के विद्यार्थी सम्मानित हुए !कार्यक्रम में रोटरी सेण्ट्रल के अध्य्क्ष हितेंद्र पँवार ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी ,व कहा कि आप आने वाले कल का भविष्य है ,निरन्तर प्रगति करे! कार्यक्रम में रोटरी ऋषिकेश सेण्ट्रल के पूर्व अध्यक्ष चार्टेड एकांउटेंड हरि रतूड़ी ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है,तो हमे अपने पर गर्व करना चाहिए ,लेकिन उस गर्व को अपने ऊपर हावी न होने दिया जाय ,कार्यक्रम में पुरातन छात्र परिषद के अध्य्क्ष वैभव गोयल ( सदस्य रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल) ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि हम आज जिस विद्यालय से पढ़े है ,हम आज उन्हें सम्मान देने के लिए यहां सभी एकत्र हुए हैं हम सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं हम सभी विद्यार्थियों व शिक्षको को शुभकामनाएं देते हैं,वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम सभी का विद्यालय परिवार को ओर से आभार व्यक्त करते है,व सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया आप सभी को उन बुलन्दियों को छूना है, जिससे कि प्रान्त ही नही बल्कि देश का नाम रोशन हो सके! कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह हर्ष का विषय है आज विद्या मंदिर अनुशासन व संस्कार के साथ साथ गौरवमयी शिक्षा भी दे रहा है !कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,एवं रोटरी सेंट्रल के सदस्य – संकेत गोयल ,संजय सकलानी ,गौरव सिंघल, संदीप गोस्वामी ,अविनाश अग्रवाल, अभिषेक गोयल , अर्णव कोठियाल ,ललित जिंदल , देवव्रत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे!

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close