उत्तराखंड सरकार द्वारा बंदरों को मारने का जो आदेश कैबिनेेट बैठक मे पारित किया उस फैसले के खिलाफ हिन्दु युवा वाहिनी के गड़वाल मंडल महासचिव अमन पांडेय ने आज उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखन्ड सरकार से मांग की इन बंदरों के प्रति सनातन धर्म के अनुयाईयो की आस्था को देखते हुये इस फैसले को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाये।
बन्दरो से किसानो की परेशानी को देखते हुये कोई और विकल्प निकाला जाये ।
इस पवित्र देवभुमी उत्तराखन्ड मे श्री राम की सेना का वध सरकार द्वारा करना एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। यह फैसला जल्द से जल्द रोकना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में गढ़वाल मंडल महासचिव अमन पांडेय , विपिन पंवार , मनीष मौर्य ,आकाश पांडेय , विशाल , संजीत कुमार , शेर सिंह , अभिषेक , आलोक सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे!