ऋषिकेश

*डॉ0 डी0 के0 श्रीवास्तव चिकित्सा शिक्षा संकाय के उपाध्यक्ष बने*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश!
आज भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड सरकार की नव निर्वाचित सदस्यों के साथ पहली बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे अध्यक्ष डॉ0 दर्शन कुमार शर्मा और रजिस्ट्रार रणधीर सिंह पंवार की उपस्थिति में उत्तराखंड के तीसरे बोर्ड का विधिवत गठन किया गया ।
बैठक में सर्वसम्मति से चिकित्सा शिक्षा संकाय का उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ0 डी0 के0 श्रीवास्तवा को निर्विरोध बनाया गया तथा बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर डॉ0 जे0 एन0 नौटियाल और सलाहकार समिति के संयोजक का दायित्व कुमाऊ के बोर्ड सदस्य डॉ0 हरिद्वार शुक्ला को बनाया गया। सभी का चुनाव निर्विरोध करने पर सदस्यों ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।पारित किए गए
बोर्ड की पहली बैठक द्वारा बोर्ड का विधिवत गठन किया गया। उत्तराखंड सरकार के भारतीय चिकित्सा परिषद के इस तृतीय बोर्ड ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि उत्तराखंड में पारंपरिक एवं अनुभव के आधार पर व्यक्तियों का चिकित्सक के रूप में पंजीकरण नही किया जाएगा।
#बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से गैर संस्थागत शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों द्वारा चिकित्सा अभ्यास हेतु पंजीकरण के लंबित प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, बोर्ड केवल मानकों के आधार पर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से संस्थागत शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों को ही चिकित्सक के रूप में अभ्यास हेतु पंजीकरण प्रदान करेगा।
संकाय के उपाध्यक्ष डॉ0 डी0 के 0 श्रीवास्तवा ने कहा कि बोर्ड के चिकित्सा शिक्षा संकाय द्वारा परिषद अंतर्गत संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को मानकों अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने की प्रतिबद्धता हमारी सर्व प्रथम दायत्व है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ छल नही होने दिया जाएगा, उन्हें गुणवान चिकित्साकर्मी उपलब्ध करवाना बोर्ड का लक्ष्य है।मानक पूरा नही करने पर ऐसे शिक्षा संस्थानों की मान्यता रद्द की जाएगी जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता बढे।
#बोर्ड निर्णय लिया कि निकट भविष्य में योग व न्यूट्रिशन के डिप्लोमा कोर्सों का भी संचालन परिषद द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।
#बोर्ड ने लॉकडौन से उत्पन्न परिस्थितियों पर चिंतन किया और इससे उत्पन्न होने वाली।चुनौतियों का सामना करने के लिए अन्य आवश्यक कदम उठाए जाने का संकल्प लिया, साथ ही प्रदेश में परिषद अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए साधुवाद देते हुए उनसे इस कठिन समय का दृढ़ता से सामना करने का आव्हान किया।
# बोर्ड ने प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए व प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अन्य पटलों से सामंजस्य स्थापित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने पर मंथन किया।
बोर्ड सदस्य डॉ0 रेखा चौधरी ,सदस्य गढ़वाल डॉ0 महेंद्र राणा , सदस्य हरिद्वार डॉ0चंद्रशेखर यूनानी प्रतिनिधि सदस्य डॉ0 नावेद आलम ने सर्वसम्मति से सभी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद को नए उचाईयो तक ले जाने की योजनाएं बनाई जो शीघ्र ही कार्यान्वित होकर जनमानस को दृष्टिगोचर होगी।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close